उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सट्टा किंग की पुलिस ने कुर्क की एक करोड़ की संपत्ति...इस वजह से हुई कार्रवाई

बागपत में दो सट्टा किंग की एक करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है. कौन हैं ये सट्टा किंग और उन पर क्या आरोप हैं, चलिए जानते हैं इस बारे में.

बागपत  --- सट्टा किंग  की 1 करोड़ 9 लाख रूपये की संपत्ति  को किया गया कुर्क
बागपत --- सट्टा किंग की 1 करोड़ 9 लाख रूपये की संपत्ति को किया गया कुर्क

By

Published : May 4, 2022, 4:52 PM IST

बागपतः जिले की पुलिस ने सट्टा किंग कहे जाने वाले सुमित पंजाबी और अमित के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों की 1 करोड़ 9 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी है. यह कार्रवाई डीएम बागपत राजकमल के निर्देश पर की गई है.


सट्टा किंग सुमित पंजाबी और अमित पर बागपत में 10 हजार का इनाम भी घोषित हो चुका है. गिरफ्तारी के बाद यह इनाम खत्म हो गया है. आरोप है कि दोनों जिले में सट्टे का बड़ा कारोबार चलाते हैं. इन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसी के तहत गुंडा एक्ट में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क कर दी है. ये संपत्ति इन्होंने सट्टे के पैसों से जुटाई थी.

पुलिस ने कुर्क की सट्टा किंग की संपत्ति.

बुधवार को सीओ बागपत अनुज मिश्रा फोर्स के साथ सट्टेबाज सुमित और अमित की संपत्ति कुर्क करने पहुंचे. मकान व प्लाट के बाहर बोर्ड लगाकर उनकी संपत्ति सील कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने बकायदा मुनादी कराकर इसकी जानकारी दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details