बागपतःजिले में आज (रविवार) सर्व खाप महापंचायत होनी है. महापंचायत के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. दिल्ली-सहारनपुर हाइवे-709 पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गौरतलब है कि बड़ौत में 31 जनवरी को सभी खापों की महापंचायत का ऐलान किया गया था और पंचायत स्थल बड़ौत तहसील परिसर को चुना गया था. इसके बाद से पुलिस प्रसाशन अलर्ट मोड़ पर है. तहसील के आसपास के क्षेत्र को छावनी सा बना दिया गया है.
बागपत में आज होगी सर्व खाप महापंचायत, भारी पुलिस बल तैनात
उत्तर प्रदेश के बागपत में आज (रविवार) सर्व खाप महापंचायत होनी है. महापंचायत के ऐलान के बाद पुलिस अलर्ट है. दिल्ली-सहारनपुर हाइवे-709 पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
40 दिनों तक चला धरना
आपको बता दें कि 40 दिनों तक दिल्ली-सहारनपुर हाईवे-709 B पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना चला. इसके बाद 4 दिन पूर्व देर रात भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक धरने को हाईवे से हटा दिया. जिससे गुस्साए किसानों ने इस महापंचायत का मन बनाया है. पंचायत में किसान और खाप चौधरी धरने को दोबारा शुरू करने पर भी चर्चा करेंगे. महापंचायत में राकेश टिकैत समेत समस्त खाप के चौधरियों को निमंत्रण दिया गया है.
शनिवार को हुई थी बैठक
शनिवार को खाप चौधरियों और किसानों की बैठक हुई थी. बैठक में रविवार के लिए महापंचायत का ऐलान किया गया. महापंचायत में निर्णय लिया जाएगा कि धरना कहां शुरू करना है. उसके लिए महापंचायत में ही रणनीति बनाई जाएगी.