उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में 2 से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशी को नहीं लड़ने दिया जाए चुनाव: संजीव बालियन - केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालिय

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियन ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में 2 से अधिक बच्चों वाले लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए.

डॉ. संजीव बालियन.
डॉ. संजीव बालियन.

By

Published : Aug 31, 2020, 5:35 PM IST

बागपत:केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का पंचायत चुनावों में प्रत्याशी को लेकर बयान सामने आया है. संजीव बालियान ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है कि पंचायत चुनाव में दो बच्चों से ज्यादा वाले लोगों को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए. साथ ही उन्होंने इसके लिए एक कानून बनाने की भी मांग की है.

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियन ने कहा कि पंचायत चुनाव में करीब 30 लाख लोग चुनाव लड़ते हैं और बढ़ती जनसंख्या देश की सबसे बड़ी समस्या है. इस जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया गया है कि 2 से अधिक बच्चों वाले लोगों को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए.

जानकारी देते डॉ. संजीव बालियन.

डॉ. संजीव बालियन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के कुछ दायित्व होते हैं और आज जनसंख्या वृद्धि देश की सबसे बड़ी समस्या है. इसके लिए 2 से अधिक बच्चे वाले लोगों को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए. साथ ही उन्होंने सीएम योगी से इसके लिए कानून बनाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम अगर इस पर विचार कर रहे हैं तो मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, क्योंकि ये बहुत ही बड़ा कदम होगा.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश में नीचे से लेकर ऊपर तक सभी चुनावों में दो बच्चों वाला कानून लागू होना चाहिए और पंचायत चुनाव से शुरू होकर देश में कानून लागू होना चाहिए. ये हम सबकी राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है कि दो से अधिक बच्चे न पैदा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details