उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यादव अहीर चेतना सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील - यादव बाहुल्य क्षेत्र बालैनी

बागपत में यादव बाहुल्य क्षेत्र बालैनी में आयोजित होने वाली यादव अहीर चेतना सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक हुई. यादव समाज के लोगों ने विधानसभा चुनावों में यादव को टिकट देने की मांग की है.

यादव अहीर चेतना सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील
यादव अहीर चेतना सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील

By

Published : Jan 7, 2022, 8:06 PM IST

बागपत : यादव बाहुल्य क्षेत्र बालैनी में आयोजित होने वाली यादव अहीर चेतना सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक की. मीटिंग में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रैली में यादव समाज का दमखम दिखाने के लिए अधिक अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. यादव समाज के लोगों ने विधानसभा चुनावों में यादव को टिकट देने की मांग की है.

बागपत जनपद का पिलाना ब्लॉक क्षेत्र यादव बाहुल्य क्षेत्र है क्योंकि उस क्षेत्र में कई बड़े गांव हैं. लेकिन बागपत विधानसभा से कभी भी सपा से यादव को टिकट नहीं दिया जाता है. जबकि यादव समाज के लोग यादव को टिकट देने की मांग करते हैं, जिसके चलते ही यादव समाज के लोगों ने अपना दमखम दिखाने के लिए बालैनी गांव में स्थित श्री कृष्णा इंटर कॉलेज (Sri Krishna Inter College) के प्ले ग्राउंड में यादव अहीर चेतना सम्मान रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है और 9 जनवरी को ये रैली आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़े:आजम खान की रिहाई के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

वहां पर सवा सौ फीट ऊंचा समाजवादी पार्टी का झंडा भी लगाया जाएगा. रैली को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मीटिंग आयोजित हुई. जिसमें पहुंचे कार्यकर्ताओ का कहना है कि गांव-गांव घूमकर लोगों को रैली में पहुंचने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं. वहीं, यादव समाज के लोगों ने अखिलेश यादव से बागपत विधानसभा से किसी यादव को टिकट देने की भी मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details