बागपतः यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल टॉपर्स को समाजवादी पार्टी लैपटॉप देकर सम्मानित कर रही है. इसकी शुरुआत बागपत से की गई है. इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर रिया जैन और हाईस्कूल परीक्षा में टॉपर अनुराग मलिक को मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से लैपटॉप भेंट किया.
बागपतः UP BOARD परीक्षा के दोनों टॉपर्स को सपा ने दिए लैपटॉप - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के बागपत जिले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले दोनों मेधावियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. इस दौरान टापर्स के पिता को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.
102 टॉपर्स को सपा करेगी सम्मानित
इस दौरान समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान और नेता सोकेन्द्र तोमर ने दोनों टॉपर्स के पिता को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. वहीं यूपी बोर्ड के दोनों टॉपर्स को समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप और बादाम सौंपे. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश के 51 टॉपर बेटियों और 51 टॉपर बेटों को लैपटॉप देने की घोषणा की थी, जिसकी शुरुआत आज समाजवादी नेताओं ने बागपत से की है. समाजवादी पार्टी तमाम टॉपर्स छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित करेगी.
एक ही कॉलेज के हैं दोनों टॉपर
बता दें कि बागपत के अनुराग मलिक ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में यूपी टॉप किया है. वहीं रिया जैन ने हाईस्कूल में यूपी टॉप किया है. इस बार दोनों टॉपर बागपत जिले के एक ही विद्यालय श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत से आए हैं. इन्हीं दोनों टॉपर्स का आज अखिलेश यादव की तरफ से पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया.