बागपत: साक्षी महाराज ने किसानों के प्रदर्शन और अरविंद केजरीवाल के यूपी में चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि राजनीतिक दलों को मौका मिला और वह किसानों का दुरुपयोग करते हुए उनके कंधे पर रखकर बन्दूक चला रहे हैं. वो लोग किसानों के साथ खड़े हो गए हैं. सरकार यही कह रही है कि राजनीतिक दलों को छोड़ो और 10-20 किसान हमारे साथ टेबल पर बैठो. या तो वह हमको समझा लेंगे या हम उनको समझा लेंगे. कुछ बातों को लेकर सरकार भी सहमत है और कुछ बातों को लेकर किसान भी सहमत हुए हैं. बातचीत से ही रास्ता निकलता है.
किसान आंदोलन और 'आप' के यूपी चुनाव लड़ने पर बोले साक्षी महाराज
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में साक्षी महाराज ने किसान आंदोलन और आम आदमी पार्टी के यूपी में चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि बिल आने के बाद से ही सरकार ने सभी सांसदों को जिम्मेदारी दी थी कि इसके बारे में किसानों को समझाएं, लेकिन हम अपने मिशन में सफल नहीं हो सके.
उन्होंने कहा कि जिस दिन बिल आया था. उसके दूसरे ही दिन अमित शाह और मोदी जी ने हरेक सांसद की ड्यूटी लगाई थी कि वह बिल को अच्छे से पढ़ें और अपने अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को समझाएं. मुझे लगता है कि हम लोग पूरी तरह से मिशन में सफल नही हो पाए. फिर सरकार ने ही कमान संभाली और सरकार ने ही निर्देश दिया है कि आप बड़े-बड़े सम्मेलन कर किसानों को समझाइएं. हमने अपने उत्तरदायित्व का सही से निर्वहन नहीं किया है, यह मैं स्वयं कह रहा हूं.
वहीं केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के बयान पर बोलते हुए कहा कि केजरीवाल एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह उत्तर प्रदेश क्या सारे हिंदुस्तान में चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन अभी हिंदुस्तान में योगी ओर मोदी का कोई तोड़ नहीं है. 2022 में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. जो हाल केजरीवाल का बनारस में हुआ था, वही हाल उत्तर प्रदेश में होगा. भारतीय जनता पार्टी विश्व सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है. आने वाले एक दो दशक तक तो भारतीय जनता पार्टी का तोड़ कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.