उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची बोलीं- जन्माष्टमी पर किसी क्रिश्चियन ने अपने बच्चे को कन्हैया नहीं बनाया, लेकिन हम... - साध्वी प्राची

हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची शनिवार को बागपत पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत (Baghpat Sadhvi Prachi) की. सनातन धर्म पर हो रही बयानबाजा का विरोध जताया.

साध्वी प्राची ने सनातन धर्म विरोधियों पर साधा निशाना.
साध्वी प्राची ने सनातन धर्म विरोधियों पर साधा निशाना.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 7:02 PM IST

साध्वी प्राची ने सनातन धर्म विरोधियों पर साधा निशाना.

बागपत : डिले में पहुंचीं हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. कहा कि जन्माष्टमी पर एक भी क्रिश्चियन ने पूरे हिंदुस्तान के अंदर अपने बच्चों को कन्हैया की वेशभूषा नहीं पहनाई, लेकिन क्रिसमस पर हम अपने बच्चों को जोकर बना देते हैं. हिंदू धर्म बहुत सहिष्णु है. हम लोग भावनाओं में बह जाते हैं.

हिंदू धर्म हो रहा टारगेट :साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू धर्म को जानबूझकर के टारगेट किया जाता है. उसकी भावुकता का लोग फायदा उठाते हैं. कल जन्माष्टमी थी लेकिन पूरे देश में किसी भी ईसाई ने अपने बच्चे को कान्हा की तरह नहीं सजाया, हम लोग 25 दिसंबर आने पर अपने बच्चों को जोकर बनाकर खड़ा कर देते हैं. हिंदू धर्म को मिटाने के लिए बाबर और औरंगजेब आए लेकिन सब जमींदोज हो गए. हिंदू धर्म सृष्टि के आदि से है और सृष्टि के अंत तक रहेगा. संसार की कोई ताकत हिंदू धर्म को नष्ट नहीं कर पाएगी.

लाक्षागृह हिंदुओं का है :साध्वी ने कहा कि बकरुद्दीन ने मजार वहां बना दी. लाक्षागृह प्राचीन काल से है, महाभारत काल से है. लाक्षागृह हिंदुओं का है. इसे चुपचाप बड़े मधुर तरीके से सौंप दी जाए. जिन भी हिंदुओं के मंदिरों पर, धार्मिक स्थलों पर जो कब्जा किया गया है, वह खाली कर दिया जाए. अन्यथा हम कोर्ट जाएंगे. लाक्षागृह का इतिहास का रहा है. इतिहास को झुठलाया नहीं जा सकता है.

फिर बनेगी मोदी की सरकार :साध्वी प्राची ने कहा कि 2024 में मोदी की ही सरकार बनेगी. हिंदुस्तान के अंदर जो गठजोड़ हो रहा है यह ठगबंधन है. इसका कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. स्टालिन के बयान का विरोध करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर मुझे भी कर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली. जितने भी हिंदू नेता हैं, सबके खिलाफ फतवे जारी हुए. हिंदू धर्म चींटी को भी भोजन खिलाता है.

यह भी पढ़ें :साध्वी प्राची बोलीं- स्वामी प्रसाद मौर्य बिन पेंदी के लोटा, वह मोहब्बत की दुकान के प्रोडक्ट हैं

नूंह हिंसा पर साध्वी प्राची का हरियाणा के सीएम पर निशाना, बोलीं- खट्टर कुछ नहीं कर पाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details