उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यह 'मीलार्ड' का फैसला नहीं कुरान बांटने का फतवा है- साध्वी प्राची - रांची कोर्ट का फैसला

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने रिचा भारती मामले में बड़ा बयान दिया है. रांची कोर्ट ने रिचा भारती को कुरान बांटने की शर्त पर जमानत देने का फैसला सुनाया था. साध्वी प्राची ने कोर्ट के इस फैसले पर तीखा हमला बोला है.

रांची कोर्ट के कुरान बांटने वाले फैसले पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान.

By

Published : Jul 17, 2019, 8:02 PM IST

बागपत: साध्वी प्राची ने रांची कोर्ट के उस फैसले पर बड़ा बयान दिया है जिसमें कोर्ट ने रिचा भारती को जमानत के बदले कुरान बांटने की शर्त रखी थी. बड़ौत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी ने कोर्ट के इस फैसले को कुरान बांटने का फतवा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह जजमेंट किसी फतवे सरीखा है. यह फैसला हिंदुस्तान नहीं बल्कि किसी सीरिया की अदालत ने सुनाया है.

रांची कोर्ट के कुरान बांटने वाले फैसले पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान.


क्या बोलीं साध्वी प्राची

  • उन्होंने कहा कि अगर शांति लाने के लिए यह फैसला होता तो मीलार्ड को वेद बांटने का आदेश देना चाहिए था.
  • अगर न्यायाधीश देश मे शांति चाहते हैं तो मंदिर तोड़ने वालों को कांवड़ लाने का आदेश दें.
  • रिचा भारती मामले में रांची कोर्ट के फैसला सीरिया की किसी अदालत का फैसला मालूम होता है.
  • कोर्ट ने फतवे की तर्ज पर यह फैसला सुनाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details