बागपत जिले में एक फौजी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कई युवक डंडे से फौजी को पीट रहे हैं. इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
- मामला कोतवाली बडौत इलाके के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे का बताया जा रहा है.
- जहां बीच सड़क पर हाथों में डंडे लिए हुए दर्जनों युवक एक फौजी की बेरहमी के साथ पिटाई कर रहे हैं.
- आप वीडियो में भी साफ देख सकते है कि किस कदर फौजी पर डंडे बरसाए जा रहे है और जानवरों की तरह उसकी पिटाई की जा रही.
- खून से लथपथ पीड़ित फौजी बचाने के लिए चिल्लाता रहा लेकिन जब एक युवक उसे बचाने आया तो दबंगो ने उसके साथ भी मारपीट की.