उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत:  फाइनेंसर से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बदमाशों का आतंक चरम पर है. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक फाइनेंसर से तमंचों के बल पर कलेक्शन के 1 लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Sep 20, 2019, 8:26 PM IST

बागपत:एक तरफ जहां योगी राज में बदमाशों में पुलिस का खौफ कायम करने के लिये ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. वहीं जिले में बदमाश एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

दिनदहाड़े फाइनेंसर को गोली मारकर एक लाख रुपये की लूट.

बदमाश दे रहे पुलिस को चुनौती

जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक इस कदर है कि बदमाश एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव के पास आगरा के रहने वाले एक फाइनेंसर मनीष से तमंचों के बल पर कलेक्शन के 1 लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फाइनेंसर को सीएचसी खेकड़ा में भर्ती कराया. यहां से उसकी हालत की गम्भीरता को देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर किया गया है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें:-बिजनौरः बच्चा चोरी के शक में मां-बाप को भीड़ से छुड़ाने गई पुलिस की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details