उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में दो सड़क हादसों में 3 की मौत, दो घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

बागपत में सोमवार देर रात अलग-अलग जगहों पर दो सड़क हादसे हुए. इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस बागपत में हुए सड़क हादसों की जांच में जुटी है. वहीं, सीएम योगी ने बागपत में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर शोक जताया है.

Etv Bharat
बागपत में हुए दो सड़क हादसे

By

Published : Sep 6, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 10:24 AM IST

बागपत: जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए हैं. इसमें पहला सड़क हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने खडे़ ट्रक में टक्कर मार दी. इससे ट्रक के नीचे सोए हुए तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

हादसा कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र बड़ा गांव के पास हुआ. यहां सम्भल के रहने वाले थान सिंह अपने भाई और बेटे के साथ किराए के ट्रक में मूढ़ढे लेकर मुरथल जा रहे थे. देर रात उन्होंने ट्रक को हाइवे किनारे खड़ा कर दिया और उसके नीचे सो गए. रात में गाजियाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ने खडे़ हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक के पीछे जमीन पर सोए हुए थान सिंह और उनके भाई की मोके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में बेटे की उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है.

राहगीर और मृतक के साथी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर

वहीं, दूसरा हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली सहारनपुर हाईवे 709 B पर हुआ. यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़े-बलिया में सड़क हादसे में 6 घायल, फर्श पर लिटाकर किया गया इलाज

Last Updated : Sep 6, 2022, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details