बागपत: जिलें में काउंटिंग स्थल के बाहर हंगामा कर रहे आरएलडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. पुलिस के अनुसार हमले में कई पुलिसकर्मी पथराव में घायल हुए हैं. जिनका मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही पुलिस लाठी चार्ज में कई आरएलडी कार्यकर्ताओ को भी हल्की चोटें आई है. फिलहाल एसपी बागपत और डीएम बागपत ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया है.
UP Election Vote Counting: आरएलडी कार्यकर्ताओं का काउंटिंग स्थल पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - etv up news
बागपत में काउंटिंग स्थल के बाहर हंगामा कर रहे आरएलडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया.
यह भी पढ़ें:कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच चले पत्थर, सुरक्षाकर्मी समेत कई जख्मी
बागपत एसपी नीरज कुमार जदोंन ने बताया कि लाठीचार्ज और पथराव की वीडियोग्राफी की गई है. इसके आधार पर हंगामा बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि करीब 500 मीटर पीछे मतगणना चल रही थी. इसी दौरान यहां कुछ लोग इकठा हो गए थे. उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को समझा बुझा कर भेज दिया. इस संबंध मे कार्रवाई की जाएगी. साक्ष्य के आधार पर कुछ फुटेज हमने कवर की है. उस फुटेज के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए है. काफ़ी लोगों को गुम चोटे आई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप