उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीति किसान पर नहीं होगी तो किस पर होगी: जयंत चौधरी - उत्तर प्रदेश समाचार

रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजनीति किसानों पर नहीं होगी तो किस पर होगी. क्या कंगना रनौत पर हम सब नाचेंगे.

जयंत चौधरी
जयंत चौधरी

By

Published : Dec 23, 2020, 6:25 PM IST

बागपत: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आज पूरे देश में धूमधाम से किसान दिवस मनाया जा रहा है. इसके चलते ही तमाम जनपदों में कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी बुधवार को बागपत के जाट भवन पहुंचे. यहां उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने किसानों आंदोलन को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति किसानों पर नहीं होगी तो क्या कंगना रनौत पर हम सब नाचेंगे.

जानकारी देते जयंत चौधरी


जयंती चौधरी ने कहा कि कम से कम आज से पहले सरकार को कुछ हल निकाल लेना चाहिए था. आज भी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से किसान आये हैं. उन्होंने आज के दिन उपवास भी रखा है. आप सोचिये कितनी विडंबना है कि चौधरी साहब ने इसलिए संघर्ष किया था कि किसान भूखे न रहें. आज उनकी मजबूरी है कि वे भूखे बैठ रहे हैं.

जयंती चौधरी ने कहा कि ये कानून ऐसे ही पारित हो जाएंगे तो बहुत चीजें बदल जायेंगी. इसलिए हम सब लोग सहयोग में हैं. बड़ौत में भी किसान धरने पर बैठे हैं, उनसे भी जाकर मिलूंगा. जयंत चौधरीने कहा कि ये बड़े शर्म की बात है कि क्षेत्र के प्रतिनिधि सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि किसान कौवे की बात सुनने लगे हैं. चौधरी चरण सिंह एक बुद्धिजीवी थे और बारीकी से किसानों के पहलुओं को सुनते थे और रखते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details