उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया भारत बंद के एलान का समर्थन - बागपत समाचार

आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में 8 दिसंबर को किसानों के विरोध कार्यक्रम का भी समर्थन किया है.

RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी

By

Published : Dec 5, 2020, 2:13 PM IST

बागपत:आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार पर तंज कसा है. जयंत ने ट्वीट में लिखा है कि किसान अब बर्दाश्त नहीं करेगा. किसानों ने ने राजधानी घेरी हुई है. अब हैदराबाद चुनाव छोड़ इनकी बात पर गौर करे सरकार! जयंत ने आगामी 8 दिसंबर को भारत बंद के एलान का भी समर्थन किया है. कुछ समय पहले जयंत सिंधु बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों का समर्थन भी कर चुके हैं.

जयंत चौधरी का ट्वीट.

किसानों के समर्थन में आ रहे अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता
दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन में अब अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता भी आ रहे हैं. यह लोग समय-समय पर दिल्ली जाने वाले किसानों और दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को जरूरी सामान भी मुहैय्या करा रहे हैं, ताकि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की कुछ समस्या कम हो सके.

छपरौली क्षेत्र से भी किसान जाएंगे दिल्ली
बागपत जनपद के छपरौली से भी शनिवार को किसान दिल्ली कूच करेंगे और विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देंगे. बता दें कि दो दिन पूर्व भी कुछ किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए थे. उन्होंने करीब 30 मिनट तक दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे (709B) को जाम किया था, जिसके बाद किसान गाजियाबाद की तरफ बढ़ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details