बागपत: लखीमुपुर हिंसा के बाद गरमाया सूबे का सियासी पारा थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस और सपा के बाद RLD के नेता जयंत चौधरी को लखीमपुर खीरी पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस प्रसाशन ने हापुड़ के ब्रजघाट टोल प्लाजा पर बैरीकेडिंग लगाई थी, मगर जयंत चौधरी और उनके समर्थकों ने गढ़ टोल प्लाजा पर पुलिस का घेरा तोड़ कर आगे बढ़ गए. इसके बाद RLD के जिला अध्यक्ष जगपाल तेवतिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक रखना हो जयंत चौधरी को रोकने की कोशिश न की जाए.
दरअसल, लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद से तमाम राजनीतिक पार्टियों ने लखीमपुर खीरी का रुख कर लिया है, जिसमें आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिसको लेकर जिला अध्यक्ष के अपना वीडियो जारी कर शाशन और प्रसाशन को चेताया है कि उन्हें रोकने की कोशिश न कि जाए.
RLD जिला अध्यक्ष डॉ. जगपाल तेवतिया यह भी पढ़ें- पुलिस प्रसाशन की बैरीकेडिंग तोड़ आगे बढ़े रालोद नेता जयंत चौधरी
जिला अध्यक्ष डॉ. जगपाल तेवतिया ने वीडियो जारी कर कार्यकर्तओं से अपील करते हुए कहा कि आप सब लोग तैयार रहे जयंत चौधरी जी लखीमपुर खीरी किसानों के बीच जा रहे हैं, अगर पुलिस उनको रोकने या हिरासत में लेने की कोशिश करे तो हम सबको सड़कों पर उतरकर उसका विरोध प्रदर्शन करना है.सड़कों और रास्तों को जाम करना है. अगर ये सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठीक रखना चाहती है तो जयंत चौधरी को रोकने की कोशिश न करे.
उन्होंने कहा कि अगर जयंत चौधरी को सरकार गिरफ्तार करती है तो हम सबकों सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण गांधीवादी नीति से सड़क पर बैठकर विरोध करना है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, रविवार को लखीमपुर-खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम था. केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर-खीरी में कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. इसके बाद उन्हें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव बनबीरपुर भी जाना था. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर किसान नेता काले झंडे दिखाने के लिए इकट्ठा हुए थे, हालांकि केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले ही कुछ बीजेपी नेताओं और किसानों में बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में कई किसान घायल हुए हैं. खबर यह भी है कि किसानों ने तिकोनिया में डिप्टी सीएम के लिए बनाया गए हेलीपैड पर भी कब्जा जमा लिया है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, इस बवाल में एक किसान की मौत भी हो गई है.