बागपत: जिले की सभी विधानसभा सीटों पर आरएलडी-सपा गठबंधन की तरफ से आरएलडी के प्रत्याशियों की घोषणा पर सपा कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं. इसके चलते सोमवार को कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिले की किसी एक सीट पर सपा का प्रत्याशी घोषित करने की मांग की. कार्यकर्ताओं के मुताबिक उनकी इस मांग को लेकर एक डेलीगेशन सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचेंगे.
दरअसल, बागपत जिले की तीनों विधानसभा बड़ौत ,बागपत व छपरौली पर आरएलडी के ही प्रत्याशी मैदान में उतारे गए है. बागपत से अहमद हमीद, बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर ओर छपरौली से पूर्व विधायक वीरपाल राठी तीनों आरएलडी के प्रत्याशी हैं. इसके चलते सपा कार्यकर्ताओं में विरोधाभाष देखने को मिल रहा है और और जिले की छपरौली विधानसभा सीट से वीरपाल राठी की जगह सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सपा-रालोद गठबंधन ने दो और सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी