बागपत:आरएलडी ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक की मौजूदगी में किसानों के साथ मारपीट की गई. गृह मंत्रालय को इस मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. आरएलडी के प्रवक्ता अरुण तोमर ने कहा कि बीजेपी इस समय किसानों के आंदोलन को कुचलने का षड्यंत्र रच रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर की मौजूदगी में किसानों के साथ जमकर मारपीट की गई. गृह मंत्रालय को विधायक ने जो पत्र भेजा गया है, उसमें किसानों पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है, इसलिए गृह मंत्रालय को विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
'अत्याचारों का होगा हिसाब'
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर भी जो घटनाक्रम हुआ है. वह बीजेपी की ही उपज है. बीजेपी ने ही वहां के स्थानीय लोगों को भड़काकर किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचा है. बीजेपी तानाशाही तरीके से किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन अब समय आ गया है सरकार को सबक सिखाने का. आरएलडी किसानों के साथ है और अब उनपर हुए अत्याचारों का पूरा हिसाब लिया जाएगा.