बागपत: देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया. गिरफ्तार बदमाश पर 8 मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - बागपत न्यूज
नए साल में भी यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. बीती रात बागपत में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि, नव वर्ष के चलते छपरौली थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुका और बाइक की रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जब उसका पीछा किया तो बाइक पर सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.
गिरफ्तार बदमाश का नाम शहजाद पुत्र जम्मल निवासी जागौस है. बदमाश शहजाद पर 8 मुकदमे दर्ज हैं और वह बड़ौत कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था. पुलिस ने शहजाद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.