बागपत:दोघट थाने के मालखाने से रिवाल्वर गायब होने और स्वामी से गाली-गलौज अभद्रता करने के आरोप में तत्कालीन हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
हेड कांस्टेबल मामचंद की दोघट थाना में हेड मोहर्रिर के पद पर लंबे समय तैनाती रही है. मामचंद का फरवरी 2021 में स्थानांतरण गाजियाबाद हो गया था. वर्तमान में वह मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है. उसने अभी तक दोघट थाने के मालखाने का सामान दूसरे हेड मोहर्रिर को हैंडओवर नहीं किया है. कई पत्राचार करने के बाद दोघट थाने पहुंचकर उसने वर्तमान हेड मोहर्रिर को सामान हैंडओवर करना शुरू किया था. वहीं, ग्राम भगवानपुर मौजिजाबाद के पूर्व प्रधान सुक्रमपाल पंवार की मृत्यु के बाद उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भाई देवेंद्र कुमार ने 24 नवंबर 2019 को तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद को सुपुर्द की थी. विरासत के आधार पर सुक्रमपाल के पुत्र परीक्षित पंवार के नाम रिवाल्वर का लाइसेंस हो गया.