उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त फौजी की पीटकर हत्या, दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट - Baghpat Retired soldier beaten

बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र (Chandinagar police station area) में एक सेवानिवृत्त फौजी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

etv bharat
बागपत में सेवानिवृत्त फौजी की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Aug 26, 2022, 4:48 PM IST

बागपतःजनपदमें एक सेवानिवृत्त फौजी की हत्या (murder of retired soldier) से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फौजी का शव खट्टा प्रहलादपुर के जंगल में मिला. उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट के निशान पाए गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


बता दें कि मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र (Chandinagar police station area) के खट्टा प्रहलादपुर गांव का है. ढिकोली गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी वीरेंद्र (65) गुरुवार की सुबह घर से खेत गए थे. शुक्रवार की सुबह उनका शव खट्टा प्रहलादपुर के जगंल में पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अनुसार वीरेंद्र को गुरुवार को खट्टा प्रहलादपुर के दो व्यक्तियों के साथ देखा गया था. वीरेंद्र के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान पाए गए हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें-भाभी और भतीजी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला देवर गिरफ्तार

थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि मृतक शराब का आदी था. पुलिस ने आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि वह कभी भी घर से चला जाता था. परिजनों ने दो व्यक्तियों पर पीट पीट कर हत्या की आशंका की तहरीर दी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details