बागपतःजनपदमें एक सेवानिवृत्त फौजी की हत्या (murder of retired soldier) से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फौजी का शव खट्टा प्रहलादपुर के जंगल में मिला. उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट के निशान पाए गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र (Chandinagar police station area) के खट्टा प्रहलादपुर गांव का है. ढिकोली गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी वीरेंद्र (65) गुरुवार की सुबह घर से खेत गए थे. शुक्रवार की सुबह उनका शव खट्टा प्रहलादपुर के जगंल में पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अनुसार वीरेंद्र को गुरुवार को खट्टा प्रहलादपुर के दो व्यक्तियों के साथ देखा गया था. वीरेंद्र के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान पाए गए हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.