बागपत : जनपद के गिरते जल स्तर को लेकर डीएम ने जनपद में सजल बागपत पहल की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत जनपद के तालाबों और नदियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोग भी डीएम की पहल की सरहाना कर रहे हैं. इसी के चलते डीएम प्रत्येक रविवार को आला अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ नदियों और तालाबों के जीर्णोद्वार के लिए निकल पड़ते है.
डीएम राजकमल यादव ने बताया कि जनपद में जो जल स्तर है, वो काफी कठनाई के दौर से गुजर रहा है. जल स्तर को बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना पड़ेगा. इसलिए जो पुराने समय में नदी नाले थे, सभी को पुनर्जीवित किया जा रहा है ताकि बरसात के मौसम में छोटे-छोटे बांध बना पानी को संरक्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में जल रहे. किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत श्रमदान कर 12 किलोमीटर लंबी लूम्व नदी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.