बागपत :राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बागपत लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा है. आरएलडी से वह पहली बार चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले इनके पिताअजीत सिंह चुनाव लड़ते आ रहे हैं.जनपदमें 11 अप्रैल को मतदान होगा.चुनाव में पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.ईवीएम और वीवीपैट की जांच कर स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
बागपत : रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा पर्चा, पिता की जगह लड़ेंगे चुनाव - politics news
रालोद पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए बागपत लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा है.
रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बागपत से लोकसभा चुनाव के लिए किया नामांकन
जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए बागपत लोकसभा सीट सेनामांकन पत्र भरा है. उन्होंनेजिला कलेक्ट्रेट में डीएम के सामने नामांकन पत्र भरा. अब वह आरएलडी की ओर से पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.उनके पिता अजीत सिंह अब मुजफ्फरनगर से चुनावी मैदान में हैं. 2014 में देश की 16वीं लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने सत्यपाल सिंह को यहां से खड़ा किया था, जिन्होंने अजीत सिंह को हराकर बीजेपी को दूसरी बार जीत दिलाई थी.