उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - जयंत चौधरी कोरोना पॉजिटिव

राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जयंत ने खुद ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है. जयंत चौधरी ने सबसे अपील करते हुए कहा है कि जो भी उनके कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे लोग अपनी कोरोना जांच जरूर करा लें.

RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी.
RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी.

By

Published : Oct 18, 2020, 2:26 PM IST

बागपत: आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जयंत चौधरी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्हाेंने जांच कराई, जिसके बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जयंत ने ट्वीट कर लिखा कि 'उनके परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनकी तबियत ठीक है, डॉक्टर की सलाह पर वे उपचार करा रहे हैं.'

जयंत चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी कोरोना जांच करा लें. साथ ही जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे हैं, वे खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच कराएं. जयंत चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने से बागपत जिले के आरएलडी कार्यकर्ताओं में खलबली मची हुई है.

बता दें कि बीते दिनों जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर और मथुरा में रैली की थी. इस रैली में बागपत के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था. जानकारी के मुताबिक, कुछ आरएलडी कार्यकर्ताओं ने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है. सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि जयंत चौधरी के संपर्क में हाल में कौन-कौन आया है? संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details