उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत दुष्कर्म पीड़िता के घर पर चिपकाया पोस्टर, उन्नाव कांड दोहराने की दी धमकी - दुष्कर्म पीड़िता को मिली धमकी

उत्तर प्रदेश के बागपत की एक युवती के साथ पिछले वर्ष दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर 13 दिसंबर को पीड़िता की गवाही होनी है. वहीं दूसरी ओर पीड़िता के घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर चिपकाया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि यदि गवाही दी तो इसका अंजाम उन्नाव कांड से भी भयंकर होगा.

etv bharat
पीड़िता को दी जा रही धमकी

By

Published : Dec 12, 2019, 11:37 PM IST

बागपत:जिलेमें एक साल पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता की 13 दिसंबर को अदालत में गवाही है. पीड़िता के घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर चिपकाया जा रहा है और उन्नाव से भी बड़ा कांड करने की धमकी दी जा रही है. पोस्टर में लिखा गया है कि 'यदि गवाही दी तो अंजाम उन्नाव कांड से भी बड़ा होगा'. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और पुलिस मामले में जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है.

पीड़िता को दी जा रही धमकी.

पीड़िता को दी जा रही है धमकी

  • जिले में एक साल पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
  • इस मामले को लेकर 13 दिसंबर को अदालत में पीड़िता की गवाही होनी है.
  • इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों को धमकी दी जा रही है और घर के बाहर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
  • पोस्टर में लिखा गया है कि तुमने 13 तारीख को अदालत में गवाही दी तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा.
  • इस धमकी से पीड़िता का परिवार दहशत में आ चुका है और पूरा परिवार खौफ के साए में है.
  • पीड़िता का कहना है कि वो भी मोदी और योगीजी की बेटी है उसे भी इंसाफ चाहिए.
  • दुष्कर्म पीड़िता को मिली इस धमकी के बाद भी पुलिस अधिकारी ऑफ रिकॉर्ड जांच की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- शर्मनाक : उन्नाव में 11 माह में 90 दुष्कर्म का जिम्मेदार कौन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details