बागपतःदोघट कस्बे में भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के आवास पर गुरुवार देर शाम को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान मीडिया बातचीत करते हुए टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि सत्ताधारियों पर भी कोविड उल्लघन जैसे अनेकों मुकदमे दर्ज है लेकिन हमला विपक्ष पर किया जाता है. सरकार विपक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा को तोड़ना चाहती है ताकि इनके खिलाफ कोई आवाज ही न उठा सके.
जो राहुल गांधी के साथ हुआ वो विपक्ष के सभी लोगों के साथ होगा. ये डराने की प्रिक्रिया चल रही है. विपक्ष के सभी लोगों पर ये आफत आएगी या तो वो बीजेपी जॉइन करेंगे या जेल जायेंगे. देश में विपक्ष को खत्म करने के लिए बड़ी साजिश चल रही है. किसान संगठनों को तोड़ने का काम भी सरकार कर रही है. नए-नए किसान संगठन बनवा रही है, जो भी देश में आवाज उठाने का काम करेगा, उसको दबाया जाएगा.