उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जो राहुल गांधी के साथ हुआ, वह विपक्ष के सभी लोगों के साथ होगाः राकेश टिकैत

बागपत पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर भी प्रतिक्रिया दी.

राकेश टिकैत ने बागपत में भाजपा सरकार पर बोला हमला.
राकेश टिकैत ने बागपत में भाजपा सरकार पर बोला हमला.

By

Published : Mar 30, 2023, 10:37 PM IST

राकेश टिकैत ने बागपत में भाजपा सरकार पर बोला हमला.

बागपतःदोघट कस्बे में भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के आवास पर गुरुवार देर शाम को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान मीडिया बातचीत करते हुए टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि सत्ताधारियों पर भी कोविड उल्लघन जैसे अनेकों मुकदमे दर्ज है लेकिन हमला विपक्ष पर किया जाता है. सरकार विपक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा को तोड़ना चाहती है ताकि इनके खिलाफ कोई आवाज ही न उठा सके.

जो राहुल गांधी के साथ हुआ वो विपक्ष के सभी लोगों के साथ होगा. ये डराने की प्रिक्रिया चल रही है. विपक्ष के सभी लोगों पर ये आफत आएगी या तो वो बीजेपी जॉइन करेंगे या जेल जायेंगे. देश में विपक्ष को खत्म करने के लिए बड़ी साजिश चल रही है. किसान संगठनों को तोड़ने का काम भी सरकार कर रही है. नए-नए किसान संगठन बनवा रही है, जो भी देश में आवाज उठाने का काम करेगा, उसको दबाया जाएगा.

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान एमएसपी के लिए फिर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. किसानों को उसकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. गन्ना बकाया भुगतान सरकार अभी तक नहीं करा पाई है. किसानों को नलकूप की बिजली फ्री करने का वादा किया था लेकिन नलकूप पर मीटर लगवाने की शर्त ने किसान की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. फसलों का कितना नुकसान हुआ है, इसके कोई फिजिकल सर्वे नहीं हुए. 10 से 15 दिनों मे गेहूं कट जाएंगे लेकिन किसानो को कुछ नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-राकेश टिकैत बोले, जानबूझकर फसलों के दाम घटाने पर तुली सरकार


ABOUT THE AUTHOR

...view details