बागपत:जनपद के टिकरी गांव में आयोजित किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat in Baghpat) में किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुनवाई करें, नहीं तो देश में बड़ा आंदोलन होगा. अगर सरकार चाहती है कि मुकाबला हो तो हम तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार घर घर तिरंगे की बात कर रही है. जबकि हम ट्रैक्टर पर तिरंगे की बात कर रहे हैं.
ट्रैक्टर पर तिरंगा रहेगा तो सरकार को 26 जनवरी की याद आएगी. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के लोगों के पीछे ईडी और अन्य विभाग पड़े हैं. उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. जबकि बीजेपी से मिलते ही, वही विपक्ष के लोग साधु, महात्मा बन जाते हैं. राकेश टिकैत ने पंचायत में पहुंचे लोगों से संगठन मजबूत करने और ट्रैक्टर तैयार रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में किसी भी समय आंदोलन की जरूरत पड़ सकती है. इसका समय वह खुद जरूरत पड़ने पर बता देंगे.