बागपतःराज्यसभा सांसद व RLD सुप्रीमो जयंत चौधरी ने सोमवार को ऐतिहासिक पुरा महादेव गांव में फीता काटकर किसान भवन का उद्घाटन किया. बाद में इसकी मंदिर कमेटी को यह भवन दान दिया गया. इसके बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया. सभा में बोलते हुए राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि हम सभी पर भगवान आशुतोष की कृपा बनी रहे, अच्छी बारिश हो ताकि किसानों की फसलों को लाभ मिले. इस दौरान जयंत चौधरी को उनके वजन के बराबर धनराशि दी गई, जिसे उन्होंने मन्दिर कमेटी को ही दान दे दिया.
जयंत चौधरी ने कहा कि एक वो वर्ग है जो बेहद चिंतित है, जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. वह पैदा होते ही स्वाहा हो गया. किसान और मजदूरों का तो सबकुछ दान ही हो जाता है. उन्होंने कहा कि गैर बराबरी की भावना तेजी से घर कर रही है. 2019-20 में कोरोना आया तो एक बड़े और सीमित वर्ग को बड़ा फायदा हुआ. एक तरफ रोजगार कम हो रहा है, काम कमजोर हुए हैं लोगों के तो दूसरी ओर चंद लोगों के हाथ में पूरी अर्थव्यवस्था आ गई है. उन्होंने कहा कि हमारे फैसलों की कमी है, जिससे कमजोर तबका और कमजोर हो गया और समिति वर्ग के लोग और ताकतवर हो गए हैं. कैसे हम लोग अपना सामर्थ्य, गिनती बढ़ाए, भेदभाव हटाएं.