बागपतः जिले की राजनीति में राजा अनंगपाल तोमर को जाट राजा बताने पर विरोध शुरू हो गया है. राजपूत समाज के लोगों ने जिले के सांसद का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें सांसद से अपने बयान को वापस लेने और माफी मांगने की मांग उठाई है. लोगों का कहना है कि अगर सांसद अपना बयान वापस नहीं लेते तो उनके खिलाफ पूरे जिले में प्रदर्शन किया जाएगा.
सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मलिक ने बीते दिनों राजा अनंगपाल तोमर को जाट कह दिया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. उनके इस बयान से राजपूत समाज के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. राजपूतों का कहना है कि राजा अनंगपाल तोमर महाराजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज थे. उन्होंने ही दिल्ली में लाल किला बनवाया और राज किया है. सांसद ने संसद में राजा अनंगपाल तोमर को जाट बताकर राजपूत समाज को अपमानित किया है. जबकि, एक लाख के करीब राजपूत समाज के लोगों ने 95% वोट सांसद को दिया था.