उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ऐसा शख्स जो पहली लोकसभा चुनाव से अब तक कर रहा है मतदान - लोकसभा चुनाव

रिटायर्ड फौजी राज सिंह ढाका 1952 से लेकर 2014 तक 16 बार लोकसभा चुनाव और 17 बार विधानसभा चुनाव में मतदान कर चुके हैं. कैप्टन साहब का कहना है कि हम उस जमाने से वोट करते चले आ रहे हैं, जिस समय पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर के बजाय हाथ उठाकर और सिर झुका कर चुनाव हुआ करता था.

कैप्टन राज सिंह ढाका

By

Published : Mar 23, 2019, 11:39 PM IST

बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बेहद महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र बागपत है. बागपत में जब से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई है तब से कैप्टन राज सिंह ढाका ने अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव और 17 बार विधानसभा चुनाव में मतदान किया है. पंचायत का कोई भी चुनाव ऐसा नहीं है जिसमें उन्होंने वोट न डाला हो.

रिटायर्ड फौजी राज सिंह ढाका अब तक 16 लोकसभा चुनाव में कर चुके हैं मतदान.


बागपत जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है. जहां पर रिटायर्ड फौजी राज सिंह ढाका रहते हैं. कैप्टन का जन्म बागपत के टिकुली गांव में 10 मार्च 1926 को हुआ था. कैप्टन राजवीर सिंह एक ऐसी शख्सियत रह चुके हैं. जिन्होंने अंग्रेजों से लेकर भारतीय अफसरों के साथ काम किया है. कैप्टन राजवीर सिंह 1948 में जाट रेजीमेंट में सिपाही की पोस्ट पर भर्ती हुए थे. इसके बाद प्रमोशन होते-होते कैप्टन तक पहुंचे.


कैप्टन साहब का कहना है कि पहले चुनाव के तौर-तरीके अलग हुआ करते थे. चुनाव में हमेशा मुद्दों को लेकर बात की जाती थी. लेकिन अब राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालते हैं.


इस दौरान कैप्टन साहब से पूछे जाने पर कि लोग चुनाव में देश की जनता के लिए क्या संदेश देना चाहते हैं. इस पर उन्होंने बोला कि देश की जनता अपने उस नेता को चुने जो देश के लिए, किसानों के लिए और भाईचारे के लिए विचार करे. चुनाव में वोटिंग करने को लेकर कैप्टन साहब ने कहा कि यह जनता का मौलिक अधिकार है. जनता को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. हर एक को चुनाव में वोट करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details