बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बेहद महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र बागपत है. बागपत में जब से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई है तब से कैप्टन राज सिंह ढाका ने अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव और 17 बार विधानसभा चुनाव में मतदान किया है. पंचायत का कोई भी चुनाव ऐसा नहीं है जिसमें उन्होंने वोट न डाला हो.
बागपत जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है. जहां पर रिटायर्ड फौजी राज सिंह ढाका रहते हैं. कैप्टन का जन्म बागपत के टिकुली गांव में 10 मार्च 1926 को हुआ था. कैप्टन राजवीर सिंह एक ऐसी शख्सियत रह चुके हैं. जिन्होंने अंग्रेजों से लेकर भारतीय अफसरों के साथ काम किया है. कैप्टन राजवीर सिंह 1948 में जाट रेजीमेंट में सिपाही की पोस्ट पर भर्ती हुए थे. इसके बाद प्रमोशन होते-होते कैप्टन तक पहुंचे.