उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में एडीएम और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारी, मावा भट्ठियों को कराया सील - मिलावटी मिठाइयों का खेल बड़े पैमाने पर

बागपत में पाउडर से दूध बनाया जा रहा था. उसी दूध से मावा पनीर और रसगुल्ले जैसी मिठाइयां तैयार की जा रही थीं. एडीएम ने छापेमारी कर भट्ठियों को सील कर दिया है.

Etv Bharat
मावा भट्ठीयों पर छापेमारी

By

Published : Oct 16, 2022, 1:02 PM IST

बागपत:जिले में एडीएम प्रतिपाल चौहान ने फूड विभाग के साथ मिलकर मिलावटी मावा के खिलाफ शनिवार देर रात अभियान चलाया. यहां बड़ौत क्षेत्र के टोहडी गांव में चल रही कई मावा भट्ठी पर एडीएम ने अपनी टीम के साथ छापामारी की. इस दौरान एडीएम ने पाउडर से बनाए जा रहे मावे को पकड़ा और उसे सील करवा कर नष्ट करवाया.

एडीएम ने बताया कि गांव में भारी मात्रा में पाउडर से नकली मावा बनाने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान चार से पांच भट्ठियों ऐसी मिलीं जिनपर पाउडर से मावा बनाया जा रहा था. भट्ठी और मावे को सील करते हुए मावा बनाने के रॉ मैटेरियल को कब्जे में लेकर सील किया गया है. सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एडीएम प्रतिपाल चौहान ने दी जानकारी
इसे भी पढ़े -मेरठ में सेना की जमीन पर बना बसपा नेता का रिजॉर्ट सील, अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप

दरअसल, दीपावली को लेकर जिला प्रशासन मिलावटखोरी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. इसके तहत क्षेत्र में अब तक 30 क्विंटल से ज्यादा मावा और अन्य नकली मिठाइयों को पकड़कर प्रशासन के अधिकारी नष्ट करवा चुके हैं. लेकिन, बावजूद इसके जनपद में मिलावटी मिठाइयों का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है. इसका खुलासा बीती रात बड़ौत क्षेत्र के टोहडी गांव में छापा मारने के बाद हुआ. यहां पाउडर से दूध बनाया जा रहा था.

मिलावटखोरी करने वाले पहले तो पाउडर से दूध बनाते हैं और फिर उसी दूध से मावा, पनीर और रसगुल्ले जैसी अन्य मिठाइयां तैयार करते हैं. इस पूरे नकली मावे की सप्लाई दिल्ली, मेरठ, बागपत सहित अन्य इलाकों में की जाती है. फिलहाल, पूरे मामले में फूड विभाग और एडीएम बागपत की टीम जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़े-मुजफ्फरनगर जिला प्रसाशन ने करोड़ों की संपत्ति को किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details