बागपत: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने सोमवार को बागपत लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने के अपने मुद्दे बताए. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार की चीनी मिल बनाने को लेकर तारीफ भी की.
बागपत में प्रसपा के उम्मीदवार ने भरा नामांकन, की बीजेपी की तारीफ - bagpat
बागपत में शिवपाल यादव की पार्टी के उम्मीदवार ने सोमवार को नामांकन पत्र भरा. इस दौरान प्रसपा उम्मीदवार ने चीनी मिल के लिए बीजेपी सरकार की तारीफ की.
![बागपत में प्रसपा के उम्मीदवार ने भरा नामांकन, की बीजेपी की तारीफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2799579-1003-992d5e64-8b44-4c04-bc66-658cc609b3f2.jpg)
जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इस दौरान कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा. जिसमें शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहकम ने बागपत लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा.
पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बागपत में कई मुद्दे हैं, जिनका समाधान अभी तक नहीं हुआ है. उन मुद्दों को लेकर बीते कई सालों से राजनीति की जा रही है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मलकपुर में चीनी मिल बनने से वहां के आसपास किसानों को बहुत ही राहत मिली हैं.