बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी पर सिपाही की मौत का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. टिकरी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही प्रवीण कुमार की मौत की गुत्थी लगातार उलझती नजर आ रही है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस चौकी इंचार्ज भगवत प्रसाद ने सिपाही प्रवीण कुमार की हत्या की है, जबकि पुलिस इसे खुदकुशी मानते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस चौकी में तैनात सिपाही की मौत
शुक्रवार को मृतक सिपाही प्रवीण के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. परिजन लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप लगा रहे है कि चौकी इंचार्ज भगवत प्रसाद ने ही प्रवीण की हत्या की है, जबकि पुलिस अधिकारी बीमारी का हवाला देते हुए सिपाही द्वारा खुद दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं.
गुरुवार की सुबह लगभग 9ः30 बजे टिकरी पुलिस चौकी में सिपाही प्रवीण कुमार ने खुद को गोली मार ली थी. प्रवीण अमरोहा जनपद के तरारा गांव का रहने वाला था, जो कि 2016 में उत्तरप्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था. प्रवीन पिछले काफी समय से टीकरी पुलिस चौकी पर ही तैनात था, जिस समय प्रवीण की मौत हुई उस समय वहां तीन लोग मौजूद थे.