उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः सिपाही की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोप पुलिस चौकी इंचार्ज ने की हत्या - दलित सिपाही की मौत पर हंगामा

उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार की सुबह टिकरी पुलिस चौकी में सिपाही प्रवीण कुमार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. मामले को लेकर शुक्रवार को मृतक सिपाही प्रवीण के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

मृतक सिपाही प्रवीण के परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा.

By

Published : Nov 1, 2019, 11:57 PM IST

बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी पर सिपाही की मौत का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. टिकरी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही प्रवीण कुमार की मौत की गुत्थी लगातार उलझती नजर आ रही है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस चौकी इंचार्ज भगवत प्रसाद ने सिपाही प्रवीण कुमार की हत्या की है, जबकि पुलिस इसे खुदकुशी मानते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मृतक सिपाही प्रवीण के परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा.

पुलिस चौकी में तैनात सिपाही की मौत
शुक्रवार को मृतक सिपाही प्रवीण के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. परिजन लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप लगा रहे है कि चौकी इंचार्ज भगवत प्रसाद ने ही प्रवीण की हत्या की है, जबकि पुलिस अधिकारी बीमारी का हवाला देते हुए सिपाही द्वारा खुद दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं.

गुरुवार की सुबह लगभग 9ः30 बजे टिकरी पुलिस चौकी में सिपाही प्रवीण कुमार ने खुद को गोली मार ली थी. प्रवीण अमरोहा जनपद के तरारा गांव का रहने वाला था, जो कि 2016 में उत्तरप्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था. प्रवीन पिछले काफी समय से टीकरी पुलिस चौकी पर ही तैनात था, जिस समय प्रवीण की मौत हुई उस समय वहां तीन लोग मौजूद थे.

वहां मौजूद खाना बनाने वाली महिला का भी कहना था कि सिपाही ने खुदकुशी की है, लेकिन महिला ने आरोप लगाया है कि मतृक सिपाही प्रवीण के परिजनों ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की है और जबरन दबाव बनाया है कि वह यह कहे कि दारोगा ने ही प्रवीण की हत्या की है.

वहीं सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से महिला की जान बचाई. मौके पर पहुंचे सीओ रामानंद कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर किसी तरह मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-बागपत में सिपाही ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details