कानपुर/बागपत/मेरठ/(ईटीवी भारत डेस्क) :राजस्थान के उदयपुर में 27 जून को धार्मिक उन्माद के कारण एक दर्जी कन्हैया लाल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के लोगों का आक्रोश देखने को मिला. उदयपुर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया. माहौल बिगड़ता देख यूपी सरकार ने भी प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया. इसी कड़ी में गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर उदयपुर की घटना के विरोध में राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और पुतला फूंका गया.
कानपुर में बजरंग दल ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका
राजस्थान के उदयपुर में बीते सोमवार को हुई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज बजरंग दल ने कानपुर में राजस्थान के सीएम का पुतला फूंका. उदयपुर की घटना का विरोध कर रहे बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान डीसीपी साउथ संजीव त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे.
बागपत में उदयपुर की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन
बीते सोमवार को उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को बागपत में हिन्दू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इसके अलावा प्रदर्शकारियों ने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. हिन्दू संघर्ष समिति की अगुआई में विहिप, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सैंकड़ों हिन्दू संगठन के कार्यर्ताओं ने आज मेरठ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
इसे पढ़ें- Udaipur Murder Case: राजस्थान के मंत्री बोले- पब्लिक को ही ठोक देना चाहिए था हत्यारों को
मेरठ में उदयपुर की घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन
उदयपुर की घटना के हत्यारोपी को फांसी दिलाने की मांग को लेकर आज मेरठ में हिन्दू संगठनों में विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी को फांसी दिलाने की मांग करते हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शन के दौरान विहिप, बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नरी चौराहे पर कट्टरपंथी ताकतों और आतंकी संगठनों के नाम से पुतला फूंका. इस दौरान मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने व हत्यारोपी को फांसी देने की मांग की गई. माहौल बिगड़ता देख मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
उदयपुर की घटना पर कानपुर देहात में हिन्दू संगठनों की ने फूंका पुतला
कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे हिन्दू संगठनों ने उदयपुर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने जय श्री राम के नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जेहादी मानसिकता के खिलाफ पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में कन्नौज में प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
धार्मिक उन्माद के चलते हुई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज कन्नौज में विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हत्यारोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का जुलुस सरायमीरा बस स्टैंड से शुरू होकर तिर्वा क्रॉसिंग तक पहुंचा. इस दौरान गहलोत सरकार का पूतला फूंकने जा रहे कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोंकझोंक और धक्का-मुक्की हुई. हालांकि पुलिस ने आग लगाने से पहले ही पुतला छीन लिया.
मुरादाबाद में उदयपुर की घटना पर विहिप ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
उदयपुर की घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) ने गुरुवार की शाम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकार को सौंपा. ज्ञापन में राजस्थान की सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई. ज्ञापन देने से पहले विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की घटना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश की. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फंकने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हुई.
उन्नाव में उदयपुर की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे विहिप कार्यकर्ता, हत्यारोपियों को बताया खलिस्तानी
उन्नाव में आज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्नाव के बड़े चौराहे पर राजस्थान सरकार व कन्हैया लाल के हत्यारोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान हिन्दू कार्यर्ताओं ने राजस्थान सरकार व हत्यारों का पुतला दहन भी किया. वही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर की घटना के आरोपियों को खलिस्तानी बताया.