बागपत. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे संपत्ति कुर्क अभियान के चलते बुथवार को खेकडा के 50 हजार इनामी कुख्यात बदमाश कपिल बसी की संपत्ति को कुर्क कर दिया. कुर्क मकान की कीमत 11.04 लाख रुपये है. मकान पर कुर्क कर होर्डिंग लगा दिया गया है.
बागपत पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है. अपराधियों की संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. इसी क्रम में 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश कपिल बसी खेकड़ा निवासी थाना क्षेत्र बसीगांव द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ेंःमुख्तार के खिलाफ प्रशासन का एक्शन : 9 करोड़ 44 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उसका मकान कुर्क कर दिया. कुर्क मकान की कीमत 11.04 लाख रुपये बताई जाती है. मकान को सील कर उसके बाहर होर्डिंग लगा दी गई. मौके पर ही पुलिस के अधिकारी ने लाउडस्पीकर से सील की कार्रवाई की घोषणा की. संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसलिए मौके पर पुलिस और पीएससी बल को तैनात की गई थी.
सीओ ने बताया कि थाना खेकडा जनपद बागपत पुलिस द्वारा गेंगस्टर एक्ट के 50 हजार इनामी कुख्यात बदमाश कपिल बसी पुत्र कृपाल सिंह शातिर अपराधी है. उसके द्वारा अपराध कर जो संपत्ति अर्जित की गई उसकी कीमत 11.04 लाख रुपये हैं. बताया कि जिला अधिकारी बागपत मोहदय के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ( 1 ) के अंतर्गत चलाये जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप