उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में प्रॉपर्टी डीलर का गोली लगा शव मिला, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर कर रही जांच - up crime news

बागपत के बड़ौत में प्रॉपर्टी डीलर का गोली लगा शव घर में कमरे में मिला. पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. अभी तहरीर नहीं मिली है.

घर में प्रॉपर्टी डीलर का गोली लगा शव मिला
घर में प्रॉपर्टी डीलर का गोली लगा शव मिला

By

Published : Jan 19, 2022, 9:49 AM IST

बागपत: बड़ौत में प्रॉपर्टी डीलर का गोली लगा शव घर में उसके कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसपी बागपत, सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है.

मृतक बिजेन्द्र (48) पुत्र हरपाल महावतपुर बावली गांव का रहने वाला था. वह पिछले डेढ़ साल से नगर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 बी पर मेट्रो अस्पताल के निकट मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात तीन-चार नकाबपोश बाइक सवार बदमाश उसके घर में घुस गए और बिजेन्द्र को गोली मार दी. गोली बिजेन्द्र के सिर में लगी, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गया. बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए.

घर में प्रॉपर्टी डीलर का गोली लगा शव मिला

परिवार के लोग बिजेन्द्र को लेकर नगर के एक निजी असपताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना पर सीओ हरीश भदौरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को ढूंढकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चला. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं को लेकर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:चित्रकूट में गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, CBCID ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल

बड़ौत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बिजेन्द्र नाम के व्यक्ति की घर में हत्त्या हो गई है. मकान के फर्स्ट फ्लोर के अंदर कमरे में घरवालों ने बिजेन्द्र को घायल अवस्था में देखा तो उसको अस्पताल लेकर गए. जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि पूरा दिन बिजेन्द्र उनके साथ थे. बिजेन्द्र के कमरे के पास से घर वाले कुछ समय मकान के दूसरे हिस्से में चले गए थे. इसी दौरान ये घटना घठित हुई. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. घर में कहीं भी कोई फोर्स एंट्री नहीं है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details