उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: गैंगस्टर सुनील राठी की एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क - डीएम शकुंतला गौतम

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी की एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने के बाद सील कर दिया गया. सुनील राठी पर पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या करने का आरोप है.

properties of gangster sunil rathi has been attached
बागपत में सुनील राठी की संपत्तियों को कुर्क किया गया.

By

Published : Sep 27, 2020, 6:27 PM IST

बागपत:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुनील राठी के खिलाफ भी रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. जिला प्रशासन कई थानों की फोर्स के साथ सुनील राठी के पैतृक गांव पहुंची और यहां उसकी अवैध संपत्ति को कुर्क करने के साथ तीन मकानों को भी सील कर दिया. सुनील राठी की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त कर लिया गया है.

जानकारी देते सीओ.

जिला प्रशासन ने सुनील राठी की एक करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क करने के बाद सील कर दिया है. सुनील राठी फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या करने का आरोप है.

डीएम शकुंतला गौतम की तरफ से लगाई जनसुनवाई सभा में कुख्यात सुनील राठी पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था. इस पर डीएम ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत सुनील राठी के गांव टीकरी में 72 लाख रुपये कीमत के करीब 231 वर्ग मीटर में बने तीन मंजिला मकान, 11.50 लाख रुपये कीमत के 137 वर्ग मीटर में बने एक मंजिला मकान, नौ लाख रुपये कीमत के 155 वर्ग मीटर में बने मकान व सुनील राठी की पत्नी दीपांजलि की 27 लाख रुपये कीमत की फार्च्यूनर कार को कुर्क करने का आदेश दिया.

15 जून 2007 में सुनील राठी, उसके साथी विक्रम और वीरेन्द्र समेत छह को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. इस दौरान सुनील राठी ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर संपत्ति बनाई. डीएम की तरफ से सुनील राठी की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश मिलने पर रविवार की सुबह सीओ बड़ौत आलोक सिंह मयफोर्स गांव टीकरी पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि डीएम ने सुनील राठी की माता राजबाला की दोनाली बंदूक का लाइसेंस भी निरस्त किया था.

ये भी पढ़ें:बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या गैंगस्टर सुनील राठी ने करवाई: विधायक योगेश धामा

सुनील राठी के खिलाफ उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखण्ड राज्यों में लूट, हत्या, डकैती और अपहरण के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बागपत की जिला जेल में पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की वारदात को भी अंजाम देकर वह सुर्खियों में रहा था. सुनील राठी जेल से ही अपने गैंग को चला रहा है. उसने अपनी मां को इस बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने के लिए बागपत में खून खराबा भी शुरू कराते हुए परमवीर तुगाना और ईंट भट्ठा मालिक देशपाल की भी हत्या करा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details