बागपत:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुनील राठी के खिलाफ भी रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. जिला प्रशासन कई थानों की फोर्स के साथ सुनील राठी के पैतृक गांव पहुंची और यहां उसकी अवैध संपत्ति को कुर्क करने के साथ तीन मकानों को भी सील कर दिया. सुनील राठी की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त कर लिया गया है.
जिला प्रशासन ने सुनील राठी की एक करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क करने के बाद सील कर दिया है. सुनील राठी फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या करने का आरोप है.
डीएम शकुंतला गौतम की तरफ से लगाई जनसुनवाई सभा में कुख्यात सुनील राठी पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था. इस पर डीएम ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत सुनील राठी के गांव टीकरी में 72 लाख रुपये कीमत के करीब 231 वर्ग मीटर में बने तीन मंजिला मकान, 11.50 लाख रुपये कीमत के 137 वर्ग मीटर में बने एक मंजिला मकान, नौ लाख रुपये कीमत के 155 वर्ग मीटर में बने मकान व सुनील राठी की पत्नी दीपांजलि की 27 लाख रुपये कीमत की फार्च्यूनर कार को कुर्क करने का आदेश दिया.