उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल से बदमाश ने दी धमकी, समझौता करो नहीं तो मार दिए जाओगे - युवक को जान से मारने की धमकी

यूपी के बागपत जिले में जेल में बंद आरोपी ने युवक को फोन कर धमकी दी है. आरोपी ने युवक से कहा कि अगर मामले में समझौता नहीं किया तो परिवार समेत मार दिए जाओगे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जेल से बदमाश ने दी धमकी
जेल से बदमाश ने दी धमकी

By

Published : Dec 6, 2020, 3:26 PM IST

बागपत: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद भी जिला कारागार के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार जेल में बंद शातिर बदमाश ने महिला को फोन किया और कॉल कॉन्फ्रेंस कर युवक और उसके परिवार को जान से मारने धमकी दी है. बदमाश ने कहा कि युवक ने समझौता नहीं किया तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा.

पीड़ित युवक से बातचीत.

मामला छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत हलालपुर गांव का है. युवक अंकित खोखर ने बताया कि पड़ोस के ही गांव राठौड़ा में रहने वाली एक महिला के फोन पर जिला कारागार में बंद गौरव ने फोन किया. गौरव ने महिला के फोन से अंकित को कॉन्फ्रेंस पर लिया और जान से मारने की धमकी दी. गौरव ने फोन पर कहा कि ब्रजपाल प्रमुख और उसके मुकदमे में अंकित समझौता कर ले. अगर अंकित ने समझौता नहीं किया तो गौरव उसके परिवार की हत्या करा देगा.

अंकित ने बताया कि कुछ महीने पहले गौरव ने शराब ठेके पर सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में उसको दबोचकर जेल भेज दिया. अंकित ने बताया कि उसे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. फिलहाल, पुलिस के अधिकारियों के आदेश पर छपरौली थाने में जेल में बंद आरोपी युवक गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

30 नवंबर को किया था कारागार का निरीक्षण
प्रशासनिक अधिकारियों ने 30 नवंबर को जेल का निरीक्षण किया था. इस दौरान यह भी देखा गया था कि कोई बंदी या कैदी मोबाइल आदि का प्रयोग तो नहीं कर रहा है, लेकिन ऐसा कोई सुराग नहीं मिला था. सवाल यह है कि जब निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह का फोन नहीं मिला तो 29 नवंबर की रात जेल में बंद आरोपी ने अंकित को फोन कर कैसे धमकाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details