उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: 12वीं कक्षा की छात्रा से प्रिंसिपल ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने किया हंगामा - principal molested student in baghpat

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक छात्रा से प्रिंसिपल ने हस्ताक्षर कराने के बहाने बुलाकर छेड़खानी की है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने कॉलेज में हंगामा किया. मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है.

बागपत में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़

By

Published : Sep 30, 2019, 7:47 PM IST

बागपत:दुनिया में जिस गुरु को बच्चे अपने माता पिता से भी ज्यादा मानते है और उनसे शिक्षा लेते हैं. जब वहीं शिक्षक अगर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करे तो लोगों का ऐसे शिक्षकों के ऊपर से विश्वास उठना लाजमी है. मामला बागपत जिले का है, जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल पर ही छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. गुस्साए लोगों ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा किया है. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को मामले में कार्रवाई का अश्वासन देकर शांत कराया और अधिकारी मामले की जांच में जुटी है.

बागपत में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़

क्या है पूरा मामला

  • मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है, जहां फैजपुर के चौधरी चरण सिंह वैदिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
  • शनिवार को जब छात्रा स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी तो वहां पर तैनात उनके प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह मान ने 4- 5 छात्राओं को रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने लिए बुलाया था.
  • सभी छात्राओं ने हस्ताक्षर कर दिए तो उन्होंने पीड़ित छात्रा को दोबारा हस्ताक्षर करने की बात कहकर रोक लिया.
  • छात्रा रुक गई तो उसने उसके साथ छेड़खानी की, जिसके बाद वहां से जाकर पूरी आपबीती पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को बताई.

इससे लोग आक्रोशित हो गए और गांव में एक पंचायत बुलाकर प्रधानाचार्य को मामले की जांच होने तक स्कूल नहीं आने की बात कही. सोमवार सुबह प्रधानचार्य स्कूल पहुंच गया तो ग्रामीणों ने स्कूल पर धावा बोल दिया और जमकर हंगामा किया. हंगामा होता देख प्रधानाचार्य मौके से फरार हो गया. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details