उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में प्रथम चरण का मतदान कल, पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना - यूपी न्यूज

बागपत लोकसभा सीट पर कल प्रथम चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. सभी पोलिंग बूथ पार्टियों को ईवीएम मशीन देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही जिले में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.

बूथ कर्मचारियों से बातचीत करते संवाददाता.

By

Published : Apr 10, 2019, 9:20 PM IST

बागपत : लोकसभा चुनाव को लेकर 11 अप्रैल से प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है. जिसमें बागपत लोकसभा सीट पर भी कल प्रथम चरण में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव के मद्देनजर जिले में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है.

बूथ कर्मचारियों से बातचीत करते संवाददाता.

बागपत में कल प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बागपत में कुल 521 केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर आज लख्मीचंद इंटर कॉलेज में सभी पोलिंग बूथ पार्टियों को ईवीएम मशीन देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही जिले में तमाम सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.


जिले में अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. जिसमें 12 वाहिनी पीएससी, दो हजार सिविल पुलिस और ढाई हजार होमगार्ड तैनात होंगे. साथ ही अति संवेदनशील मतदाता केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details