बागपत:जिले के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार देर रात कोतवाली बड़ौत थाना पुलिस गश्त पर निकली थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. घायल पुलिसकर्मियों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.