उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर की गई बेरिकेटिंग, किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी की 2 गाड़ियों को पुलिस ने रोका - लखीमपुर खीरी बवाल

लखीमपुर खीरी बवाल के बाद यूपी के बागपत जिले में एक्सप्रेस वे व यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. प्रशासन को आशंका है कि किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी एक्सप्रेवे से होकर लखीमपुर जाएंगे. जिसके चलते एक्सप्रेस वे पर बेरिकेटिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बताया जा रहा है कि चढूनी की 2 गाड़ियों को पुलिस ने रोक लिया है.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर की गई बेरिकेटिंग.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर की गई बेरिकेटिंग.

By

Published : Oct 6, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 4:19 PM IST

बागपत:लखीमपुर खीरी बवाल के बाद यूपी के बागपत जिले में एक्सप्रेस वे व यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. हर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है. एक्सप्रेसवे पर बेरिकेटिंग लगाकर एक-एक वाहन को निकाला जा रहा है.

दरअसल, प्रशासन को सूचना मिली थी कि किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी एक्सप्रेवे से होकर लखीमपुर जाएंगे. जिसके चलते एक्सप्रेस वे पर बेरिकेटिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बताया जा रहा है कि इनकी (गुरुनाम सिंह चढूनी) 2 गाड़ियों को पुलिस ने रोक लिया. इस बीच डीएम, एसपी और मंडलायुक्त भी एक्सप्रेवे पहुंचे और जायजा लिया.

वहीं, एक्सप्रेस वे पर किसानों का इकट्ठा होने भी शुरू हो गया है. जिसको लेकर ये आशंका और बढ़ गई कि किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी एक्सप्रेस वे होकर लखीमपुर निकलेंगे. प्रशासन ने अपनी पुख्ता व्यवस्था एक्सप्रेस वे पर कर ली है और पानी के टैंकर समेत फायर की गाड़ियां व अन्य वाहन लेकर एक्सप्रेसवे पर तैनात है.

पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकी कार.

गुरनाम सिंह के साथ लखीमपुर जा रहे किसानों को पुलिस ने पकड़ा

बुधवार सुबह पीलीभीत पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह को रोकने का प्रयास किया लेकिन गुरनाम सिंह मौके से निकल गए और पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान हरियाणा के नंबर वाली दो गाड़ियों को कब्जे में ले लिया. सात लोगों को हिरासत में भी लिय़ा. पुलिस लाइन में इनसे घंटों पूछताछ चली. इसके बाद सभी को पुलिस ने छोड़ दिया. पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि संदिग्ध रूप से घूम रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

इसे भी पढे़ं-आज लखीमपुर खीरी जाएंगे राहुल, स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम, पढ़ें ईटीवी भारत की टॉप न्यूज

Last Updated : Oct 6, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details