बागपत: जनपद में मंगलवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ (encounter in baghpat) के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों ने बीती 28 सितंबर को व्यापारी से दुकान पर चादर खरीदने के बहाने घुस कर गन पॉइंट पर 25 हजार रुपये की नगदी और दो मोबाइल फोन लूटे थे. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसकी मदद से पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी लुटेरे छपरौली थाना क्षेत्र (Chhaprauli police station area) में हलालपुर मंदिर के पास देखे गए है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की धड़ पकड़ में जुट गई. इसी दौरान पुलिस की बागपत में बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें कांस्टेबल और एक लुटेरा घायल हो गया. इसके अलावा भी अन्य दो लुटेरे अर्जुन और हनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.