बागपत:शहर कोतवाली क्षेत्र में 7 माह पूर्व हुई महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या की वारदात को उसकी बेटी के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि वह उसके अवैध सम्बन्धों में बाधा बन रही थी. अवैध सम्बन्धों को लेकर मां ने उसे डांटते हुए थप्पड़ मार दिए थे जिससे गुस्साए युवक ने अपने दो दोस्तों की मदद से उसकी ईंट से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात का खुलासा कर दियाहै. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है, जहां कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में रहने 50 वर्षीय महिला जयंती अपने परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती थी. जिसका शव 20 मार्च को कस्बे के ही बाहर जंगलो में मिला था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और पुलिस वारदात की तफ्तीश में जुटी थी. पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल रहे दो अभियुक्तों राहुल और अश्वनी निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी को कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के दोस्त गौरव के म्रतक महिला जयंती की बेटी के साथ अवैध सम्बन्ध थे. जिसकी जानकारी मृतका जयंती और उसके पति को हो गई थी.
बागपत: 7 माह पूर्व हुई थी महिला की हत्त्या, पुलिस ने किया खुलासा - पुलिस ने किया खुलासा
7 माह पूर्व हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसकी बेटी के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी. हत्या का कारण अवैध सम्बन्ध बताए जा रहे हैं.
जिसके वजह से मृतका को जहां पर भी गौरव मिलता था वह तो गौरव को डांटती रहती थी और 20 मार्च को जब शाम के वक्त तीनों दोस्त टहलने के लिए जंगलो की तरफ गए हुए थे तो तभी ईंट भट्ठे से काम कर लौट रही जयंती गौरव को देखकर आग बबूला हो गई और उसने डांटने लगी. जिससे गुस्साए तीनों युवकों ने उसकी हत्या कर दी थी और शव को गन्ने के खेत मे फेंक फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.