बागपतः जिले में 29 जनवरी को फोटोग्राफर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में बाधक बनने और मारपीट का बदला लेने के लिए की गयी थी. आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है.
फोटोग्राफर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्त में आरोपी - बागपत का समाचार
बागपत के रमाला थाना इलाके में 29 जनवरी को फोटोग्राफर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
फोटोग्राफर की हत्या का खुलासा
दरअसल, वारदात थाना रमाला क्षेत्र के बसौली गांव की है. जहां 29 जनवरी की शाम श्रवणपाल नाम के फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद शव गांव के बाहर फेंक दिया गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अंकुर का गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी श्रवणपाल को हो गयी थी. एक दिन अंकुर को उसने रंगेहाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद अंकुर की श्रवणपाल और उसके बेटो और प्रेमिका के परिजनों ने पिटाई कर दी. जिसका बदला लेने के लिये अंकुर ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है.