बागपत: मेरठ में NCERT की नकली किताबें पकड़े जाने के बाद देर रात बागपत पुलिस और प्रशासन की टीम ने भी कार्रवाई की है. जिले के बड़ौत शहर में वीके प्रकाशन के गोदाम पर छापेमारी की गई.
एसडीएम दुर्गेश मिश्रा और सीओ बड़ौत आलोक सिंह को सूचना मिली थी कि वीके प्रकाशन के यहां NCERT की अवैध किताबों का स्टॉक लगा हुआ है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम और सीओ बड़ौत पुलिस ने फोर्स के साथ वीके प्रकाशन के गोदाम पर छापा मारा.
NCERT गोदाम पर पुलिस का छापा. छापेमारी के दौरान किताब विक्रेताओं में खलबली मच गई. एसडीएम और सीओ बड़ौत ने वीके प्रकाशन के गोदाम में तकरीबन एक घण्टे तक छानबीन की. हालांकि इस पड़ताल में पुलिस प्रसाशन को कुछ नहीं मिल सका है.
इस कार्रवाई में गोदाम से जांच टीम ने कई किताबों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही वीके प्रकाशन के संचालक राजेश से गोदाम में रखी किताबों के बिल उपलब्ध कराने की बात कही है.
एसडीएम दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि छापेमारी की जांच रिपोर्ट NCERT को भेजी जाएगी. प्रकाशन के मालिक राजेश ने बताया कि उनके गोदाम में रखी तमाम किताबें सही पाई गई हैं. पुलिस को मिली सूचना गलत है.