उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लावारिस मिली थी 3 बच्चियां, बागपत पुलिस ने मां से मिलाया - बागपत हिंदी न्यूज

यूपी के बागपत में पुलिस ने तीन दिन से लापता बच्चियां को उनकी मां से मिलाया. ये बच्चियां मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के उतावली गांव की रहने वाली हैं.

बच्चियों को पुलिस ने मां से मिलाया
बच्चियों को पुलिस ने मां से मिलाया

By

Published : Feb 20, 2021, 11:09 PM IST

बागपत: जिले की बड़ौत कोतवाली में तीन दिन पहले लावारिस हालत में मिली तीन बच्चियों को पुलिस ने उनकी मां से मिलाया. इसकी जानकारी देते हुएसीओ आलोक सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले पहले मां से बिछड़ी तीन मासूम बच्चियां मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के उतावली गांव की रहने वाली हैं. तीनों की पहचान उनकी मां ने ही की है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को उनकी मां के ही सुपुर्द कर दिया है. मां की गोद पाकर तीनों बेटियां रो पड़ीं.

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि बड़ौत की गुराना रोड की रहने वाली शाहीन खातून का निकाह मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के उकावली गांव में हुआ था. कुछ दिन पहले शाहीन पति से विवाद के बाद अपने मायके बड़ौत आ गई थी. तीन दिन पहले शाहीन का पति मोहम्मद इंतजार अपनी तीनों बेटियों को लेकर बड़ौत शहर स्थित गुराना रोड पहुंचा. यहां ससुराल के पास गली में वह तीनों बेटियों को छोड़कर फरार हो गया. यहां जब्बार नाम के व्यक्ति को तीनों बच्चियां भटकती हुई मिली. जिसने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार को बेटियों के बारे में जानकारी पाकर शाहीन ने कोतवाली में पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने उसे उसकी बेटियों से मिलवाया. तीनों बच्चियों को उनकी मां की सुपुर्दगी में दे दिया गया है.

3 दिन पहले कोतवाली बड़ौत में 3 बच्चियां लावारिस हालात में पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शोसल मीडिया से प्रचार-प्रसार करके इनकी पब्लिसिटी की, जिससे इनके मां-बाप का पता चल पाया. मां को शकुशल बच्चियां सुपुर्द कर दी गयी है. मां बड़ौत में किराए पर रहती थी. पिता बच्चियों को लावारिस हालात में छोड़कर चला गया था.

-आलोक सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details