बागपत: जिले में हुई कॉलेज के प्रबंधक की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बीए के छात्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
मामला कोतवाली बडौत इलाके का है. शुक्रवार 14 फरवरी को मलकपुर गांव के पास स्तिथ ए हिमालयन कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने कॉलेज के प्रबंधक गुलवीर तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ था.
पुलिस ने हत्या का किया खुलासा. मामले की जानकारी मिलते ही मेरठ जोन के आईजी भी घटनास्थल पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सबगा गांव के रहने वाले बीए के छात्र अंशुल, सागर और अक्षित को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या की वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने प्रबंधक की हत्या की है.
कुछ दिनों पहले कॉलेज में पड़ने वाले बीए के छात्र अंशुल का कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान कॉलेज के प्रबंधक ने अंशुल की पिटाई कर दी थी. गुस्साए अंशुल ने हत्या करने की योजना बना डाली और अपने दो साथियों सागर और अक्षित के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने 12 घंटे के समय में इस वारदात का खुलासा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:बहराइच: नगर पालिका के कार्य अधिकारी की पिटाई पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन