बागपतः जिले में जहरीली शराब पीने से सितंबर महीने में हुई 6 लोगों की मौत के बाद जिला पुलिस सतर्क हो गई है. सिंघावली अहीर थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पिकअप गाड़ी से तस्करी कर लाई जा रही शराब तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने हरियाणा मार्का देसी शराब की लगभग 20 पेटियों के साथ पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है.
बागपतः पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, 20 पेटी शराब जब्त - बागपत न्यूज
यूपी के बागपत जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान करीब 20 पेटी देसी शराब जब्त कर लिया.
शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़.
दरअसल थाना सिंघावली अहीर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब तस्कर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कर्मलीपुर गढ़ी गांव में चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने एक पिकअप कार को रोकने का प्रयास किया तो पिकअप सवार दो तस्कर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने पिकअप कार से लगभग 20 पेटी शराब बरामद की, जबकि मौके से फरार दोनों शराब तस्कर की तलाश तेज कर दी है.