उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: 14 दिन बाद वकील की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार - बागपत समाचार

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने 14 दिन बाद वकील की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पकड़े गए बदमाशों ने मुजफ्फरनगर में हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद जेल से छूटने के बाद मुखबिरी करने के शक में वकील की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

बागपत में 14 दिन बाद वकील की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Oct 15, 2019, 11:44 AM IST

बागपत: जिले में 14 दिन पूर्व हुई वकील की हत्या के वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र यादव.


जानिए क्या है पूरा मामला
मामला दोघट थाना क्षेत्र का है, जहां पलड़ा गांव के रहने वाले अधिवक्ता जाहिद बागपत कोर्ट से अपने गांव जा रहे थे. गांव के ही बाहर घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और हंगामा कर रहे लोगों को जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर शांत कराया था.


मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के जरिये पलड़ा गांव के ही एक युवक मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ के बाद मुजफ्फरनगर जनपद के पुरबालियान गांव के रहने वाले युवक सरफराज को गिरफ्तार किया, जो कि पलड़ा गांव में ही अपने एक परिचित के यहां रहता था.

ये भी पढ़ेंःबागपत: पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी पूर्व प्रधान की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बता दें कि मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह पकड़ा गया था, जिसके चलते ही उसको ये शक था कि अधिवक्ता जाहिद ने उसकी मुखबिरी की थी और फिर जेल से छूटकर आने के बाद उसने पलड़ा गांव के अपने दोस्त मुस्तफा के साथ 28 सितंबर को प्लानिंग की और दोनों ने 30 सितंबर को वकील की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details