बागपत: लाखों की सुपारी देकर पिता ने कराई अपने बेटे की हत्या - बागपत पुलिस
यूपी के बागपत में एक पिता ने लाखों की सुपारी देकर अपने ही बेटे की हत्या करा दी. पुलिस ने गुरुवार को इस हत्या मामले में खुलासा किया है.
बागपत: जनपद में 12 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या की वारदात को अंजाम मृतक के पिता ने ही दिया था. युवक की हत्या उसके पिता ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर कराई थी, क्योंकि उसका बेटा सम्पत्ति बेचने से मना करने पर आएदिन मारपीट करता था. फिलहाल पुलिस ने हत्यारे पिता कृष्णपाल, लियाकत व मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल एक तमंचा भी बरामद किया गया है.
मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है. 18 सितम्बर को हिसावदा गांव में दिल्ली के रहने वाले युवक गौरव यादव का शव जंगलों में बरामद हुआ था. इसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद गन्ने के खेतों में फेंककर बदमाश फरार हो गए थे, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी थी. पुलिस ने युवक की कार ट्रोनिका सिटी से बरामद की थी. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात का खुलासा किया है.
एसपी अभिषेक सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि युवक के पिता कृष्णपाल यादव ने ही अपने बेटे की हत्या डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर दो बदमाशों लियाकत और मनोज से कराई थी. कृष्णपाल यादव का बेटा आपराधिक प्रवृत्ति का था, जोकि जमीन को बेचने के लिए उन पर दबाव बनाता था. परिजनों को शक था कि उनका बेटा उसकी हत्या करा सकता था. इसीलिए उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी. अपने पैतृक गांव सेड़भर में आकर उसने लियाकत नाम के युवक से मुलाकात की ओर डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी. लियाकत प्रॉपर्टी का काम करता था. इसलिए उसने जमीन को बेचने के लिए मृतक को अपने झांसे में लिया. उसने दिल्ली के नन्दनगरी में रहने वाले एक युवक मनोज को भी अपने साथ शामिल कर लिया.
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों ने सिंघावली अहीर थाना के हिसावदा गांव के जंगल में ले जाकर गौरव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारे गौरव के शव को गन्ने के खेतों में फेंककर कार से फरार हो गए थे. उसकी कार को ट्रोनिका सिटी थाने के पास ही छोड़ दिया था.